नयी दिल्ली, 11 अगस्त : दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो अफगान नागरिकों को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि दोनों के पास से 53 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गयी.
हेरोइन को शैंपू और हेयर कलर की बोतलों में छिपाकर रखा गया था. दोनों को रविवार को दुबई के रास्ते तेहरान से आने के बाद यहां रोका गया. यह भी पढ़ें : West Bengal: पश्चिम बंगाल में सीमा के पास दो लोग गिरफ्तार, बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद
बयान में कहा गया, ‘‘पूछताछ के दौरान, दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. हेरोइन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.’’