चंडीगढ़, 16 सितंबर हरियाणा पुलिस ने करीब 75 करोड़ रुपये के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की कथित चोरी के आरोप में हिसार के हांसी से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
राज्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि दोनों आरोपी फर्जी कंपनी और चालान बनाने में शामिल थे।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के शकूर बस्ती निवासी शुभम और दिल्ली के मुंडका निवासी दीपांशु उर्फ मोंटी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, दो लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन, खाली चेक और एक हार्ड डिस्क बरामद की है।
प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों नकली कंपनी बनाने और माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना नकली चालान बनाने में शामिल थे। इसके अलावा वे लोगों के आधार और पैन कार्ड लेकर फर्जी कंपनियों के जरिए जीएसटी से बचते थे।
प्रवक्ता के मुताबिक, आरोपियों ने 30 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई है और उनके द्वारा जारी किए गए नकली चालान या इन्वॉयस का मूल्य लगभग 75 करोड़ रुपये है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)