देश की खबरें | इंदौर में शराब ठेकेदार पर गोली चलाने के मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार

इंदौर (मध्य प्रदेश), 21 जुलाई इंदौर में शराब कारोबार को लेकर हुए विवाद में एक ठेकेदार को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल करने के मामले में दो फरार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। सनसनीखेज घटनाक्रम के दोनों आरोपियों में से प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी के मुताबिक शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोलीबारी के दो दिन पुराने मामले में कुख्यात बदमाश सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने योजनाबद्ध तरीके से आत्मसमर्पण किया है। बागरी ने बताया कि गोलीबारी मामले में एक अन्य फरार आरोपी हेमू ठाकुर की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र की एक इमारत में शराब ठेकेदारों के आपसी विवाद के दौरान आरोपियों ने दूसरे पक्ष के अर्जुन ठाकुर को सोमवार को गोली मार दी थी। इस इमारत में शराब ठेकेदारों के एक समूह का दफ्तर है।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल अर्जुन ठाकुर को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

चश्मदीदों के मुताबिक गोलीबारी के बाद ठाकुर के करीब 20 आक्रोशित समर्थक शराब ठेकेदारों के समूह के दफ्तर वाली इमारत के सामने आ जुटे थे और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में इमारत पर जमकर पथराव कर दिया था। पथराव में इमारत की पहली मंजिल पर लगे कांच फूट गए थे।

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)