नयी दिल्ली, एक दिसंबर टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री नवंबर महीने में 21 प्रतिशत बढ़कर 3,22,709 इकाई रही।
कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 2,66,582 वाहन बेचे थे।
यह भी पढ़े | सर्दियों में इन कामों को करने से करते हैं आनाकानी, कोरोना काल में पड़ सकता है महंगा.
कंपनी ने बयान में कहा कि नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 3,11,519 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 2,49,350 इकाई थी।
दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 2,47,789 इकाई रही जबकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने 1,91,222 वाहनों की बिक्री की थी।
हालांकि कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर महीने में घटकर 11,190 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 17,232 इकाई थी।
कंपनी का कुल निर्यात आलोच्य महीने में 74,074 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में यह निर्यात आंकड़ा 74,060 इकाई था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)