मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में विशेष ट्रेनों के शुरू होने संबंधी खबर को लेकर बुधवार को यहां एक समाचार चैनल के संवाददाता को गिरफ्तार कर लिया गया. कहा गया है कि इसी खबर के कारण बांद्रा (Bandra) में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी राहुल कुलकर्णी को मराठवाड़ा के उस्मानाबाद से हिरासत में लिया गया जहां का वह निवासी है. उसे मुंबई लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. Coronavirus: मुंबई में 183 नए मरीजों की हुई पुष्टि, दो लोगों की मौत
एक मराठी समाचार चैनल में कार्यरत कुलकर्णी की गिरफ्तारी की सूचना राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. देशमुख ने कहा, ‘‘पुलिस ने खबर प्रसारित करने के लिए पत्रकार राहुल कुलकर्णी को गिरफ्तार कर लिया, जिस खबर की वजह से अफवाह फैल गयी थी.’’ मुंबई की घटना को CM उद्धव ठाकरे ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- लॉकडाउन खत्म होने के बाद की जाएगी प्रवासी मजदूरों के जाने की व्यवस्था
महाराष्ट्र: आज कोरोना वायरस के 232 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गई है। आज 36 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 295 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 187 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें आज हुईं। #COVID19 pic.twitter.com/BnF0Kn8376
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
कुलकर्णी ने हाल ही में एक खबर में कहा था कि लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों के लिए जन साधारण विशेष ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि कुलकर्णी पर भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
बांद्रा में कल इकट्ठा हुई भीड़ के मामले में राहुल कुलकर्णी (एक टीवी चैनल के पत्रकार) को गिरफ्तार किया गया है। उन पर ट्रेनों के फिर से शुरू होने के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप है। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा: अभिषेक त्रिमुखे DCP (जोन IX), मुंबई पुलिस pic.twitter.com/ZQkdbCGUMN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को 1000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर एकत्रित हो गए थे जिनमें अधिकतर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से थे. वे राज्य सरकार से परिवहन व्यवस्था की मांग कर रहे थे ताकि अपने अपने घर लौट सकें.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)