वाशिंगटन, सात मई अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह एक या दो सप्ताह में चीन के साथ जनवरी में किए गए द्विपक्षीय व्यापार समझौते की प्रगति के बारे में जानकारी देंगे।
उन्होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह के अंत में इस बारे में बता पाऊंगा।’’ उनसे पूछा गया था कि दोनों देशों के बीच हुए व्यापार सौदे के पहले चरण के तहत क्या चीन अपने दायित्वों को पूरा कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे बहुत अधिक कृषि उत्पाद खरीद रहे हैं, लेकिन क्या वे उस मात्रा में खरीद रहे हैं, जितना वे खरीदने वाले थे? क्या आप जानते हैं कि वे 50 अरब अमरीकी डालर कीमत का सामान खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने अभी तक सबसे अधिक 15 अरब डॉलर का सामान खरीदा था... लेकिन (उन्हें खरीदना है) कुल 250 अरब अमेरिकी डॉलर। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘पहले किसी भी राष्ट्रपति ने इन बातों की चर्चा नहीं की। ये वक्त की बात है। मैं इस बारे में एक या दो सप्ताह में बता पाऊंगा... न केवल कृषि के बारे में, बल्कि कई उद्योगों के बारे में भी।’’
ट्रंप ने इस सवाल का जवाब देने से परहेज किया कि क्या कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के लिए दंड के तौर पर चीन पर कर लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिलहाल उस बारे में बात नहीं करना चाहता। हम किसी बहुत बड़ी चीज के बीच में हैं, इसलिए मैं अभी उस बारे में बात नहीं करना चाहता।’’
पिछले कुछ हफ्तों में कई अमेरिकी सांसदों ने कोरोना वायरस संकट को कथित रूप से छिपाने के लिए चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY