अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकतर अमेरिकी सैनिकों को सोमालिया छोड़ने के दिए आदेश

पेंटागन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 2021 की शुरुआत में सोमालिया से 'अधिकतर' अमेरिकी सैनिक और साजो सामान वापस लाए जाएंगे. वर्तमान में सोमालिया में कम से कम 700 सैनिक तैनात हैं जो आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े अन्य आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों से निपटने का प्रशिक्षण स्थानीय बलों को दे रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo by Gage Skidmore, Flickr)

अमेरिका, 5 दिसंबर: पेंटागन (Pentagon) ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 2021 की शुरुआत में सोमालिया से 'अधिकतर' अमेरिकी सैनिक (American Soldier) और साजो सामान वापस लाए जाएंगे. वर्तमान में सोमालिया में कम से कम 700 सैनिक तैनात हैं जो आतंकवादी संगठन अलकायदा (Terrorist Organization Al-Qaeda) से जुड़े अन्य आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों से निपटने का प्रशिक्षण स्थानीय बलों को दे रहे हैं.

ट्रंप ने हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) और इराक (Iraq) में अपने सैनिकों की संख्या कम करने के आदेश दिए थे और उम्मीद थी कि वह सोमालिया से कुछ या सभी सैनिकों को वापस बुला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैंपेन को झटका, पेन्सिलवेनिया में चुनावी विवाद पर की गई अपील खारिज

पेंटागन ने कहा कि सोमालिया में सैनिकों की संख्या कम करने का अर्थ यह कतई नहीं है कि अमेरिकी वहां आतंकवाद विरोधी प्रयासों को समाप्त कर रहा है. उसने कहा, "इस निर्णय के परिणामस्वरूप, कुछ बलों को पूर्वी अफ्रीका के बाहर फिर से पदस्थ किया जा सकता है."

Share Now

\