COVID-19 के बढ़ते आकड़े को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की मदद की घोषणा

यह कदम राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा पारिवारिक देखभाल योजना की घोषणा के बाद उठाया गया है. बाइडेन की योजना का उद्देश्य बुजुर्गों के लिए संस्थागत देखभाल के विकल्पों का विस्तार करना और सब्सिडी देना है. नर्सिंग होम को अतिरिक्त प्रशिक्षण और समर्थन देना शामिल है.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

अमेरिका, 23 जुलाई: यह कदम राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन द्वारा पारिवारिक देखभाल योजना की घोषणा के बाद उठाया गया है. बाइडेन की योजना का उद्देश्य बुजुर्गों के लिए संस्थागत देखभाल के विकल्पों का विस्तार करना और सब्सिडी देना है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और बाइडेन आगामी राष्ट्रपति चुनावों में देश के वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन और वोट पाने का प्रयास कर रहे हैं.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, "मैं हर वरिष्ठ नागरिक को मदद और उम्मीद का संदेश देना चाहता हूं." उन्होंने कहा, "आशा की किरण दिखनी शुरु हो गई है और हम जल्द ही सफल हो जाएंगे."

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के दौरान सार्वजनिक तौर पर पहली बार मास्क पहने नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

बुधवार को घोषित पांच अरब डॉलर की निधि उस पैकेज का हिस्सा है जिसमें नर्सिंग होम के कर्मियों की जांच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुविधाओं की साप्ताहिक सूची और नर्सिंग होम को अतिरिक्त प्रशिक्षण और समर्थन देना शामिल है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\