असम से 50 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार जा रहे ट्रक को रोक दिया गया
जमात

तिनसुकिया, 14 अप्रैल असम के तिनसुकिया जिले में 50 प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार जा रहे ट्रक को रोक दिया गया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ये मजदूर सरकारी आदेशों की अवज्ञा करते हुए यात्रा कर रहे थे लेकिन उन्हें सोमवार रात को रोक दिया गया।

पुलिस ने कहा कि इन मजदूरों ने बिहार पहुंचने के लिए ट्रक मालिक को 1400 रुपये दिए थे।

उन्हें तिनसुकिया के मारवाड़ी धर्मशाला में पहुंचा दिया गया है।

एक मजदूर ने कहा कि 22 मार्च के बाद उन्हें कोई काम नहीं मिल पा रहा था इसलिए वापस जाने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था।

दूसरे मजदूर ने कहा कि उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली इसलिए उन्होंने ऐसे जाने का फैसला किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)