देश की खबरें | ट्रक चालक ने अपनी पूर्व पत्नी की ट्रक से कुचल कर की हत्या, पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एक ट्रक चालक ने अपनी पूर्व पत्नी की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी और इसके बाद जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस के पास जा कर आत्मसमर्पण कर दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बनिहाल/ जम्मू,19 जुलाई एक ट्रक चालक ने अपनी पूर्व पत्नी की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी और इसके बाद जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस के पास जा कर आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | जयपुरः सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस के विधायकों से मिलने के बाद होटल फेयरमॉन्ट से निकले: 19 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

धाना प्रभारी नईमुल हक ने बताया कि घटना शनिवार की है। ट्रक चालक की पूर्व पत्नी खालिदा (23) गुल-मोहर राजमार्ग से गुजर रही थी तभी आरोपी मोहम्मद सादिक मलिक ने जामन गांव में उसके घर के पास पीछे से ट्रक उसके ऊपर चढ़ा दिया।

उन्होंने बताया कि खालिदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ‘‘मलिक ने जानबूझ’’ कर ऐसा किया।

यह भी पढ़े | दिल्ली: जलभराव से मौत पर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- सरकार और MCD सभी कोरोना नियंत्रण में लगे थे.

उन्होंने बताया कि मलिक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

खालिदा के परिजन के अनुसार दोनों गुल इलाके के ही रहने वाले थे और खालिदा ने मलिक पर घरेलू हिंसा तथा उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया था।

एक रिश्तेदार ने बताया,‘‘ छह साल पहले दोनों का निकाह हुआ था और दोनों के दो बेटियां हैं,जिनमें से छोटी बेटी तो महज 14 महीने की है। उसने सरेआम खालिदा पर ट्रक चढ़ाया और उतर कर देखा कि वह मर गई है या नहीं और इसके बाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।’’

पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\