पालघर, 29 अगस्त: महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक में आग लग गई जिससे व्यस्त मार्ग पर कुछ घंटों तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग की लपटें दूर से देखी जा सकती थीं. यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक क्या सामान ले कर जा रहा था.
जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक में मेदवन के पास राजमार्ग पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी जब वह गुजरात से मुंबई की तरफ जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि आग की लपटें देखने के बाद ट्रक का चालक और सहायक उससे बाहर कूद गए. इस हादसे के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों तक बाधित रही. पुलिस ने बताया कि बोइसर औऱ दहाणु के दमकल विभागों को सूचना दी गई लेकिन दमकल वाहनों के आने तक ट्रक जल कर पूरी तरह से खाक हो गया. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)