देश की खबरें | त्रिपुरा सरकार ने राज्य के राशनकार्ड धारकों को मूर्ख बनाया : कांग्रेस

अगरतला, 13 अक्टूबर त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य के 9.70 लाख राशन कार्डधारकों को दुर्गा पूजा उपहारों की पेशकश के नाम पर मूर्ख बनाने का शुक्रवार को आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री माणिक साहा और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने 10 अक्टूबर को राशन कार्ड धारकों के बीच विशेष उपहारों के वितरण की शुरुआत की थी।

उपहार पैकेज में एक कैनवास बैग, एक लीटर सरसों तेल, एक किलोग्राम दाल और आटा और 500 ग्राम दाल एवं सूजी शामिल है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक ओर मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी ने उपहार सामग्री का वितरण इस तरह शुरू किया जैसे कि यह कोई पूजा-पूर्व उपहार हो, दूसरी ओर कई राशन कार्ड धारकों को उचित दर की सरकारी दुकानों पर कड़वा अनुभव हुआ।”

साहा ने दावा किया कि केवल मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला कैनवास बैग मुफ्त दिया जाएगा जबकि उपभोक्ताओं को सभी खाद्य सामग्री राशन की दुकानों से खरीदनी होगी।

उन्होंने कहा, “एक लीटर सरसों तेल पर 113 रुपये की सब्सिडी के अलावा उपभोक्ताओं को अन्य खाद्य पदार्थों के लिए भुगतान करना होगा।”

उन्होंने कहा, “हमने सोचा था कि मुख्यमंत्री आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए गरीबों को पूजा-पूर्व उपहार देंगे, लेकिन सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बेवकूफ बनाया है। यह भाजपा सरकार का एक और जुमला है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)