अगरतला, 13 सितंबर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर अंतिम रिपोर्ट भेजने को कहा है।
शाह ने बाढ़ को लेकर टेलीफोन पर मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के दौरान यह रिपोर्ट भेजने को कहा। राज्य में 19 से 23 अगस्त के बीच आई विनाशकारी बाढ़ में 36 लोगों की मौत हो गई थी और एक लाख से अधिक लोग बेघर हो गए।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने साहा से बाढ़ प्रभावित राज्य के पुनर्निर्माण के लिए शीघ्र धनराशि जारी करने के लिए केंद्र पर दबाव डालने के वास्ते एक सर्वदलीय टीम दिल्ली भेजने का आग्रह किया था।
साहा ने कहा कि ऐसी टीम भेजने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘‘हमारे पास प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) जैसा अभिभावक है, जिनके मार्गदर्शन में हम काम कर रहे हैं। आज मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्होंने मुझे केंद्र से धनराशि जारी करने के लिए जल्द से जल्द नुकसान पर अंतिम रिपोर्ट भेजने को कहा।’’
मुख्यमंत्री दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया में दक्षिण त्रिपुरा जिला परिषद के नवनिर्वाचित 17 सदस्यों के शपथ ग्रहण के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
साहा ने बताया कि अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा विशिष्ट प्रारूप में मांगी गई अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘तात्कालिक कदम के तौर पर राज्य सरकार ने बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने बजट से 564 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया है। सभी सचिव स्तर के अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाने और धन का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मौके पर जाने को कहा गया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बाढ़ के दौरान ‘डबल इंजन’ की सरकार होने से राज्य को काफी लाभ हुआ है। केंद्र ने बाढ़ की स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए हेलीकॉप्टर, रबर बोट और एनडीआरएफ को भेजा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने विकास के नाम पर 35 साल के वामपंथी शासन और पांच साल के कांग्रेस-टीयूजेएस शासन में बहुत कुछ देखा है। यह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है, जो शासन में पूर्ण पारदर्शिता लाई है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने को प्रतिबद्ध हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY