अगरतला, 19 नवंबर त्रिपुरा मंत्रिमंडल ने मत्स्य अधिकारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और कनिष्ठ शारीरिक प्रशिक्षक के 253 पदों को भरने की मंजूरी दी है। एक वरिष्ठ मंत्री ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मत्स्य विभाग मत्स्य अधिकारी (श्रेणी प्रथम) के 53 पदों को भरेगा, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग 125 शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की भर्ती करेगा तथा युवा मामले एवं खेल विभाग 75 कनिष्ठ शारीरिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति करेगा।
परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इन तीन विभागों में 253 पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘अब संबंधित विभाग मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार आगे बढ़ेगा। मत्स्य अधिकारियों की भर्ती के मामले में मत्स्य विभाग उम्मीदवारों के चयन के सिलसिले में लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) से संपर्क करेगा।’’
चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर)’ और पुलिस कर्मियों की राशन राशि और परिधान भत्ते में वृद्धि की मुख्यमंत्री माणिक साहा की घोषणा को भी मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने एक नवंबर को टीएसआर और पुलिस के लिए राशन राशि 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति वर्ष और वर्दी भत्ता 7,500 रुपये से बढ़ाकर 9,500 रुपये प्रति वर्ष करने की घोषणा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)