CSK vs KKR, IPL 2020: राहुल त्रिपाठी का अर्धशतक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया 168 रनों का लक्ष्य दिया
दिनेश कार्तिक (File Photo)

अबुधाबी, सात अक्टूबर. सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां 167 रन पर समेट दिया. त्रिपाठी ने 51 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 81 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला. उनके अलावा नाइट राइडर्स का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर तीन जबकि कर्ण शर्मा ने 25, सैम कुरेन ने 26 और शारदुल ठाकुर ने 28 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। नाइट राइडर्स की टीम अंतिम 10 ओवर में 74 रन ही जोड़ सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद त्रिपाठी और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। त्रिपाठी ने दीपक चाहर के शुरुआती दो ओवर में तीन चौके मारे जबकि गिल ने भी चौका जड़ा. यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020 Live Cricket Streaming: आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की होगी टक्कर, Disney+Hotstar पर मैच को देखें लाइव.

गिल हालांकि अधिक देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाने के बाद शारदुल की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. नितीश राणा का भी भाग्य ने साथ दिया जब शारदुल की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चार रन के लिए चली गई. त्रिपाठी ने चाहर पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर कर्ण शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया. नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए. राणा हालांकि कर्ण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने नौ रन बनाए.

त्रिपाठी ने ब्रावो पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि सुनील नारायण (17) ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. नारायण इसके बाद बाउंड्री पर शानदार कैच का शिकार बने. उन्होंने कर्ण की गेंद को उठाकर मारा लेकिन जडेजा ने दौड़ते हुए गेंद को थाम लिया लेकिन जब सीमा रेखा के करीब पहुंचने लगे तो इसे फाफ डु प्लेसिस की ओर बढ़ा दिया जिन्होंने इसे कैच में तब्दील किया. इयोन मोर्गन ने शारदुल पर चौके के साथ खाता खोला और 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया। नाइट राइडर्स की टीम 11वें से 14वें ओवर के बीच चार ओवर में 21 रन ही बना सकी और इसका फायदा टीम को इयोन मोर्गन (07) के विकेट के रूप में मिला जिन्होंने कुरेन की बाउंसर पर धोनी को कैच दिया. त्रिपाठी ने नए स्पैल के लिए आए चाहर पर चौके और छक्के के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन आंद्रे रसेल (02) शारदुल की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. त्रिपाठी ने ब्रावो पर चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर स्लिप में शेन वाटसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 51 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के मारे.

पैट कमिंस (नाबाद 17) ने शारदुल पर चौके और छक्के के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। कुरेन ने कार्तिक को आउट किया जबकि ब्रावो ने कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को पवेलियन भेजा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)