तृणमूल दुर्गा पूजा के दौरान अमित शाह को निशाना बनाने वाली ‘टी-शर्ट’ को देगी बढ़ावा
Trinamool Congress (Photo Credit : Twitter)

कोलकाता, 9 सितंबर : तृणमूल कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से दुर्गा पूजा के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमित शाह को निशाना बनाने वाली खास ‘टी-शर्ट’ का अधिक से अधिक प्रचार करने को कहा है. इस ‘टी-शर्ट’ पर भाजपा नेता शाह के चेहरे का एक कार्टून है और लिखा है, ‘‘भारत का सबसे बड़ा पप्पू’’. ये ‘टी-शर्ट’ सफेद, काले, पीले कई रंगों में उपलब्ध है.

भाजपा अकसर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को ‘‘पप्पू’’ कहती है, जिसके जरिए ममता बनर्जी नीत पार्टी अब शाह को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है. पार्टी का इरादा दुर्गा पूजा के दौरान इस अभियान को जोर देने का है, क्योंकि उस समय पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में पंडालों में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं. यह भी पढ़ें : Kerala: ओणम पर 624 करोड़ रुपये की शराब गटक गए केरल के लोग, 3.1 लाख महिलाएं भी शामिल

तृणमूल के नेता एवं राज्यसभा के सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ उपहास, अपनी बात किसी तक पहुंचाने का सबसे प्रबल तरीक है. हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की एक टिप्पणी से यह शुरू हुआ और सोशल मीडिया पर हर जगह फैल गया है.’’