कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी करते हुए अर्थव्यवस्था को संभालने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तुलना ‘‘जहरीले सांप’’ से की. इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ममता बनर्जी का अपनी पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं रहा है जो हताशा में ‘‘बेतुकी’’ बातें कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी महिलाओं को अपमानित करने वाले तृणमूल कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी.
यह भी पढ़े | Earthquake In Mizoram: मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.6 मापी गई.
ईंधन की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह एक ‘काल नागिनी’ (जानलेवा जहरीला सांप) के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह उनकी आर्थिक नीतियां देश की अर्थव्यवस्था को मार रही हैं.’’
यह भी पढ़े | भूकंप से दहला मिजोरम : 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
तृणमूल के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने सीतारमण को दुनिया की ‘‘सबसे खराब वित्त मंत्री’’ भी बताया.
भाजपा ने उनकी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल की अध्यक्ष ममता बनर्जी का उनकी पार्टी के नेताओं पर नियंत्रण नहीं रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल में भ्रष्टाचार शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक फैल गया है. वे लोग अंदरूनी झगड़े में उलझे हुए हैं और उनमें से कई सत्तारूढ़ दल में बने हालात से ध्यान भटकाने की खातिर बेसिर-पैर की बातें कर रहे हैं.’’
घोष ने कहा, ‘‘ऐसी टिप्पणियों को हम अधिक महत्व नहीं देते हैं. वे हताशा में आकर ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं.’’ कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने नए भारत का वादा किया था और इसे उन्होंने जीडीपी की विकास दर को “बेहद खराब” स्थिति में पहुंचा कर पूरा किया. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने टीवी चैनलों से कहा कि पार्टी तृणमूल सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी.
सिन्हा ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने हाल में लोगों को राजनीतिक विमर्श में की मर्यादा बनाए रखने का उपदेश दिया था. लेकिन क्या एक महिला के लिए इस तरह की का इस्तेमाल करना चाहिए? उन्होंने (कल्याण बनर्जी) अपनी टिप्पणियों से सभी महिलाओं का अपमान किया है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)