Goa Assembly Elections 2022: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा का बड़ा बयान, कहा- गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगा तृणमूल गठबंधन
मोइत्रा ने कहा कि गोवा में शीर्ष पद के लिए तृणमूल उम्मीदवार की घोषणा गठबंधन सहयोगियों को विश्वास में लेने के बाद की जाएगी. पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और उस पर सांप्रदायिक विवाद को हवा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं (भाजपा के साथ) बल्कि एक नैतिक लड़ाई भी है.
पणजी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार को पेश कर गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) लड़ेगी और सुशासन मुहैया कराना तटीय राज्य में उसका प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा. ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) नीत पार्टी ने अगले साल होने वाले 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ गठबंधन किया है जो गोवा (Goa) का सबसे पुराना क्षेत्रीय संगठन है. Goa Assembly Elections 2022: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, कहा- जो भाजपा को हराना चाहते हैं, वे टीएमसी का समर्थन करें
तृणमूल सांसद और पार्टी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने दक्षिण गोवा में संवाददाताओं से कहा, "हम मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव में उतरेंगे." वह पार्टी की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव और स्थानीय नेता एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.
मोइत्रा ने कहा कि गोवा में शीर्ष पद के लिए तृणमूल उम्मीदवार की घोषणा गठबंधन सहयोगियों को विश्वास में लेने के बाद की जाएगी. पश्चिम बंगाल से लोकसभा सदस्य ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और उस पर सांप्रदायिक विवाद को हवा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं (भाजपा के साथ) बल्कि एक नैतिक लड़ाई भी है.
देव ने कहा कि वह और लौरेंको पहले एक ही पार्टी (कांग्रेस) में थे, लेकिन उसे छोड़ दिया क्योंकि उसने भाजपा से लड़ने का कोई इरादा नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल गोवा में सुशासन की राजनीति करने आई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)