श्रीनगर, छह जून जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने शुक्रवार को कहा कि घाटी में रेल सेवा की शुरुआत अच्छी बात है, लेकिन जनता की आकांक्षाओं और उससे किए गए वादों को भी पूरा करना होगा।
नेकां के वरिष्ठ नेता और पंपोर से विधायक न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने यहां पत्रकारों से कहा, “यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत है। इससे परिवहन, पर्यटन और दूसरे क्षेत्रों में हमारे सामने आने वाली परेशानियां दूर करने में मदद मिलेगी।”
लोकसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि हालांकि विकास के साथ राजनीतिक आकांक्षाएं भी पूरी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “ट्रेन चल पड़ी है, लेकिन वादे भी निभाने होंगे।”
मसूदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और संवैधानिक गारंटियों को पूरा किया जाना चाहिए।
नेकां नेता ने कहा, “यह गाड़ी तभी अच्छी तरह आगे बढ़ सकती है जब इसके दोनों टायर - विकास और राजनीतिक आकांक्षाएं - अच्छी तरह चलें। तभी पूरे देश को लाभ मिल सकता है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY