बंगलौर, सूरत, हैदराबाद और जालंधर से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल श्रमिक ट्रेन
गुजरात प्रान्त में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को सूरत महानगर से लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह बांदा पहुंच गयी है. यहां रेलवे स्टेशन में ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें बसों से नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है. इन श्रमिकों को 38 बसो के माध्यम से विभिन्न जनपदों में उनके गंतव्य पहुंचाया गया.
लखनऊ/बांदा (उप्र), 7 मई: गुजरात (Gujarat) प्रान्त में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को सूरत (Surat) महानगर से लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह बांदा पहुंच गयी है. यहां रेलवे स्टेशन में ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें बसों से नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है. इसी तरह बृहस्पतिवार को ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब के जालंधर से लखनऊ, बंगलौर से लखनऊ तथा हैदराबाद से बाराबंकी पहुंची.
बांदा के अपर जिला अधिकारी (एडीएम) सन्तोष बहादुर सिंह ने बताया, "गुजरात प्रान्त में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बुधवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे सूरत महानगर से रवाना हुई, जो यहां बांदा जंक्शन के प्लेट फॉर्म संख्या-दो में बृहस्पतिवार सुबह 6:40 बजे पहुंची है."
यह भी पढ़ें: अब तक 140 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलीं, 1.35 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर मंजिल तक पहुंचाये गये: रेलवे
उन्होंने बताया, "रेलवे जंक्शन (स्टेशन) में सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें सरकारी बस से उनके नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है." एडीएम ने बताया, "इन प्रवासी मजदूरों में 1,070 बांदा जिले के हैं बाकी फतेहपुर, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर जिलों के हैं." उन्होंने बताया कि "बाह्य जनपदों के मजदूरों बाबत संबंधित जिलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही जिले के मजदूरों को तहसील स्तर के आश्रय स्थल भेजा जा रहा है. इसके लिए 50 सरकारी बसों का इंतजाम किया गया है. फिलहाल सभी मजदूर 14 दिन के लिए आश्रय स्थलों में ही रखे जाएंगे."
उधर लखनऊ में उप्र राज्य सड.क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने गुरूवार को बताया कि बंगलौर से 1192 श्रमिकों लेकर एक ट्रेन गुरूवार सुबह लखनऊ पहुंची. इन श्रमिकों की जांच के बाद इन्हें 43 सरकार बसों से सोनभद्र, गाजीपुर, गोंडा, बलरामपुर, प्रतापगढ., अमरोहा, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, गोरखपुर, कुशाीनगर देवरिया रवाना किया गया.
उन्होंने बताया कि इसी तरह हैदराबाद से चलकर एक ट्रेन 1079 श्रमिकों को लेकर गुरूवार सुबह बाराबंकी पहुंची. इन सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन्हें 40 बसों के माध्यम से हरदोई, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर रवाना किया गया. इसी तरह बुधवार देर रात पंजाब के जालंधर से 1164 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन लखनऊ पहुंची. इन श्रमिकों को 38 बसो के माध्यम से विभिन्न जनपदों में उनके गंतव्य पहुंचाया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)