नयी दिल्ली, 18 अप्रैल मौजूदा मौसम की स्थिति और पूर्वी हवाओं के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और प्रस्थान में समस्या पैदा होने का अनुमान है।
इसे देखते हुए अधिकारियों ने संभावित देरी को रोकने के लिए हवाई यातायात प्रवाह प्रबंधन उपाय लागू किए हैं।
इसके अलावा, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर हवाई पट्टी आरडब्ल्यू 10/28 के अस्थायी रूप से बंद होने से प्रति घंटे के आधार पर उड़ानों के आगमन की क्षमता कम हो गई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित आईजीआईए देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा है। यह प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है।
डायल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ''हवाई अड्डे के आस-पास हवा की चाल में बदलाव के कारण, कुछ एयरलाइन संचालन में देरी हो सकती है।''
इसमें आगे कहा गया, ''हवाई यातायात प्रवाह प्रबंधन उपायों को एटीसी अधिकारियों द्वारा सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए आज शाम साढ़े चार बजे से रात साढ़े आठ बजे तक लागू किया जाएगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।''
डायल ने दिन में और बृहस्पतिवार को भी इसी तरह की सलाह जारी की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY