देश की खबरें | राजस्थान के डूंगरपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, तीन लोगों की मौत

जयपुर, छह मार्च राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात निठाऊआ थाना क्षेत्र की है।

थानाधिकारी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि शादी समारोह से घर लौट रहे दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिये उदयपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश मीणा (19), उसके जीजा सागरमल मीणा (34) और सूरजमल मीणा (29) के रूप में की गई है। दिनेश का उदयपुर में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)