चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने ‘ताउते’ तूफान (Tauktae Cyclone) के संबंध में राज्य के लोगों को सतर्क करते हुए बुधवार को कहा कि वह राज्य की तरफ बढ़ रहा है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि चौटाला ने लोगों से अगले 48 घंटे तक सतर्क रहने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तूफान गुजरात, राजस्थान से होते हुए हरियाणा की ओर बढ़ रहा है और बुधवार से बृहस्पतिवार शाम तक राज्य के अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Tauktae में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार को मिलेगा ₹2 लाख मुआवजा, पीएम मोदी ने की घोषणा
चौटाला ने कहा कि सभी उपायुक्तों को नियमित रूप से नजर रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी जिले में जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो.