गोवा में प्रवेश के लिये पर्यटकों को कोविड-19 प्रमाण-पत्र की जरूरत होगी : मंत्री
जमात

पणजी, 14 अप्रैल गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा कि केंद्र द्वारा लॉकडाउन में छूट दिये जाने या उसे खत्म किये जाने के बाद जब हवाई अड्डे खुलेंगे तो इस तटीय राज्य में आने वाले हवाई यात्रियों को बिना स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

राणे ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि वह पहले ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से यह मामला केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के समक्ष उठाने को कह चुके हैं कि वह हवाई यात्रियों को बिना कोविड-19 प्रमाण-पत्र के प्रदेश में आने की इजाजत न दे।

नागर विमानन मंत्रालय इस बारे में विमान कंपनियों को सूचित कर सकता है।

उन्होंने कहा, “हर राज्य को कोरोना-वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिये अपने नियम लागू करने का अधिकार है।”

राणे ने कहा कि गोवा में कोविड-19 के सभी मरीजों के ठीक हो जाने के बाद भी प्राधिकार आराम नहीं करेंगे और दायरा बढ़ाते हुए जांच की सुविधाओं का विस्तार तालुका तक किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र और राज्य की सीमा पर 10 त्वरित जांच बूथ स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या शून्य होने पर भी, चुनौती खत्म नहीं होगी। महामारी अधिनियम के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हम सार्वजनिक स्थलों पर मास्क को अनिवार्य करेंगे।”

राणे ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को आकस्मिक जांच के लिये दिशा-निर्देश तैयार करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि हमें सुनिश्चित करना है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशानिर्देशों का पालन हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)