श्रीनगर, 10 सितंबर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा जिले की बंगस घाटी में ‘बंगस एडवेंचर उत्सव’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का पर्यटन क्षेत्र शीघ्र ही इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए विकास का इंजन बन जाएगा। सिन्हा ने कहा, ‘‘ बंगस जैसे गैर पारंपरिक पर्यटन केंद्र आरामदेह रोमांचक और मनमोहक अनुभव चाहने वाले यात्रियों के लिए आदर्श गंतव्य स्थल है। साहसिक पर्यटन से लेकर उत्तम व्यंजन, तीर्थाटन, पारंपरिक हस्तकरघा से लेकर शांत पर्वत तक, सबकुछ जम्मू कश्मीर में है।’’
उन्होंने पर्यटकों का स्वागत किया और कामना की वह अपने साथ यादगार अनुभव लेकर जाएं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम ‘अतिथि देवो भव’ के ध्येयवाक्य के साथ रहते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप इस मनोरम घाटी की यात्रा से यादगार अनुभव लेकर जाएंगे जो महत्वपूर्ण गैर पारंपरिक पर्यटन केंद्र बनकर उभरी है।’’
सिन्हा ने कहा कि यह उत्सव बंगस घाटी की ग्रामीण एवं साहसिक पर्यटन क्षमता को सामने लाएगा , इसकी जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देगा, स्थानीय शिल्पकारों को अपनी पारंपरिक कला एवं शिल्प प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा।
उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर की पर्यटन क्षमता को सभी के सामने रखा और इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पर्यटन उद्योग का पूरी तरह कायापलट किया है तथा जम्मू कश्मीर को आकर्षक पर्यटन केंद्र के रूप में पेश किया है। शीघ्र ही पर्यटन क्षेत्र इस केंद्रशासित प्रदेश के विकास का इंजन बन जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)