देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1.30 लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 28 अगस्त बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,998 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 1.30 लाख के पार चला गया। वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर 85.94 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 12 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई।

यह भी पढ़े | State Bank of India: दिनेश कुमार खारा हो सकते हैं एसबीआई के अगले चेयरमैन, बैंक बोर्ड ब्यूरो ने की सिफारिश.

राज्य में अब तक कुल 1,12,445 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और वर्तमान में राज्य में 17,728 मरीज उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,05,766 नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल 28.82 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़े | भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव, भगवान ने चाहा तो जल्द ठीक हो जाऊंगी: 28 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पटना में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 296 नए मरीज मिले हैं जबकि भागलपुर में 121, पूर्वी चंपारण में 94, किसनगंज में 88 और पूर्णिया में 87 नए मरीज मिले हैं।

पटना में अब तक संक्रमण के सर्वाधिक 20,317 मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से 154 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)