देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के कुल 2.47 लाख मामले, मृतक संख्या बढ़कर 1,352 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 20 दिसंबर बिहार में रविवार को कोविड-19 के 599 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल 2.47 लाख मामले हो गए। वहीं, पांच और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1,352 हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक मामले पटना में हैं जहां संक्रमितों की संख्या 46,614 और मृतक संख्या 360 है।

इसमें बताया गया कि नए मामलों में 253 पटना से, सारण से 36, मुजफ्फरपुर से 35, लखीसराय से 26 और बेगूसराय से 25 हैं।

बिहार में 4,976 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,40,915 रोग से उबर चुके हैं जिनमें से 584 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए।

राज्य में अब तक 1.71 करोड़ नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)