देश की खबरें | शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बंगाल में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की, कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब बताया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता,14 जनवरी उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों की बृहस्पतिवार को समीक्षा की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाई।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जैन ने यह स्पष्ट किया कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार की हिंसा हुई थी, वह ‘अस्वीकार्य’ है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि आयोग कर्तव्यों की उपेक्षा करते पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को हटा दिया जाएगा और आयोग विधानसभा चुनाव को एक चुनौती के रूप में देख रहा है तथा वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एच के द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने बैठक में हिस्सा लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)