नयी दिल्ली, 15 जून राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की कीमत पिछले एक महीने में 44 प्रतिशत बढ़कर 46 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसका मुख्य कारण गर्मी और दक्षिण भारत में कम उत्पादन होने की वजह से आपूर्ति का प्रभावित होना है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का दाम 16 मई के 32 रुपये किलो से बढ़कर बुधवार को 46 रुपये किलो हो गया है।
हालांकि, मदर डेयरी के स्टोर में अभी सामान्य टमाटर का भाव 62 रुपये प्रति किलो है। स्थानीय सब्जी विक्रेता टमाटर लगभग 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेच रहे हैं।
व्यापारियों ने कीमतों में वृद्धि की वजह दक्षिण भारत में फसल खराब होना बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का टमाटर दक्षिण के बाजारों में भेजा जा रहा है जिससे दिल्ली क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित हुई।
व्यापारियों ने कहा कि 10-15 दिन के बाद ही कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कीमतें 15 मई के 63 रुपये से बढ़कर 15 जून को 72 रुपये प्रति किलो हो गई हैं, जबकि कोलकाता में टमाटर की कीमतें 82 रुपये प्रति किलो पर लगभग अपरिवर्तित हैं।
चेन्नई में कीमतें 73 रुपये प्रति किलो से घटकर 58 रुपये रह गई हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की औसत कीमत 15 जून को बढ़कर 53.32 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो 16 मई को 42.03 रुपये थी।
टमाटर का आदर्श मूल्य 15 जून को बढ़कर 50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो 16 मई, 2022 को 24 रुपये था।
टमाटर का अधिकतम और न्यूनतम भाव 15 जून को क्रमश: 110 रुपये और 23 रुपये प्रति किलो था। 16 मई को अधिकतम भाव 100 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम भाव नौ रुपये किलो था।
मंत्रालय, देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले 167 बाजार केंद्रों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर 22 आवश्यक वस्तुओं (चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पामतेल, चाय, दूध, आलू, प्याज, टमाटर और नमक) की कीमतों की निगरानी करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)