AtmaNirbhar Bharat Package: मनरेगा के लिए केंद्र सरकार ने दिए एक्स्ट्रा 40 हजार करोड़ रुपए, गांवों में मजदूरों को मिलेगा काम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 17 मई: केंद्रीय सरकार ने रविवार को ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिये अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. इससे घर लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की पांचवीं और अंतिम किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि मनरेगा के लिये पहले ही बजट में 61,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

अब इस आवंटन को उससे ऊपर 40,000 करोड़ रुपये बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा, स्वास्थ्य पर सार्वजनिक व्यय में वृद्धि की जायेगी. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों में निवेश बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल या ऑनलाइन शिक्षा के लिए मल्टी-मोड एक्सेस का एक कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की 5वीं प्रेस कांफ्रेंस: मनरेगा, हेल्थ, शिक्षा, बिजनेस को लेकर किए गए बड़े ऐलान

इसके अलावा, पहली से लेकर बारहवीं तक हर कक्षा के लिये अलग-अलग टीवी चैनल शुरू किये जायेंगे. शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों को 30 मई, 2020 तक स्वचालित रूप से ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)