टीएमसी ने रास सभापति, लोस अध्यक्ष से संसदीय समिति की डिजिटल बैठकें कराने का किया आग्रह

तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर उनसे संसदीय समिति की बैठकें डिजिटल तरीके से कराने का अनुरोध किया ताकि वे कोरोना वायरस महामारी के बीच जनहित के मुद्दे उठा सकें.

टीएमसी (Photo Credit-Twitter)

नयी दिल्ली, 9 मई : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने राज्यसभा अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर उनसे संसदीय समिति की बैठकें डिजिटल तरीके से कराने का अनुरोध किया ताकि वे कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बीच जनहित के मुद्दे उठा सकें. पार्टी ने कहा कि इस मुद्दे पर यह टीएमसी का तीसरा पत्र है. पहला पत्र जुलाई 2020 और दूसरा अगस्त 2020 में लिखा गया था. राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, ‘‘भारत में पिछले दो हफ्तों में हर दिन कोविड-19 के तीन लाख से अधिक मामले आए हैं.

मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर मैं आपसे संसदीय समितियों की बैठकें डिजिटल तरीके से कराने के हमारे अनुरोध पर विचार करने का आग्रह करता हूं. इनमें विभाग से संबंधित स्थायी समितियों, परामर्शक समितियों और चयन समितियों की बैठकें शामिल हैं.’’

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी को अध्यक्ष के कार्यालय से 27 अगस्त को लिखा एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि यह फैसला लिया गया है कि संसदीय समितियों की डिजिटल बैठक कराने से संबंधित मामला दोनों सदनों में नियमों पर समितियों को भेजा जा सकता है.’’ यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 296 लोगों की मौत

ओ’ब्रायन ने कहा, ‘‘साथ ही मैं आपसे उन फैसलों के बारे में बताने का अनुरोध करता हूं, जिसे दोनों सदनों के नियमों पर समितियों ने लिया हो. मैं एक बार फिर आपसे संसदीय समितियों को डिजिटल तरीके से काम करने देने का अनुरोध करता हूं ताकि लोक महत्व के मुद्दे समय पर उठाये जा सकें और उन पर चर्चा की जा सके, खासतौर से देश में गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए.’’

Share Now

\