टीएमसी ने बंगाल में 'पारिवारिक शासन' को खत्म करने के शाह के संकल्प का मजाक उड़ाया

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस टिप्पणी का मजाक उड़ाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में ‘‘पारिवारिक शासन’’ को खत्म करेगी.

Trinamool Congress (Photo Credit : Twitter)

कोलकाता, 3 जुलाई : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस टिप्पणी का मजाक उड़ाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में ‘‘पारिवारिक शासन’’ को खत्म करेगी. टीएमसी ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में लोगों ने भगवा खेमे की ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ को खारिज कर दिया था और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई.

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अपने संबोधन में शाह ने वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में "पारिवारिक शासन" को समाप्त करेगी तथा उन राज्यों में सरकारें बनाएगी जहां अब तक सत्ता उसकी पहुंच से बाहर है. यह भी पढ़ें : मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 28 लापता

शाह की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया में टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, "अगर भाजपा खुद को आईना दिखाए तो उसे पता चलेगा कि वह वंशवाद की राजनीति को कैसे बढ़ावा दे रही है. इसने बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के पूरे अधिकारी परिवार- शुभेन्दु और उनके दो भाइयों को अपने पाले में शामिल कर लिया तथा अमित शाह ने अपनी जनसभा में शुभेन्दु के पिता शिशिर अधिकारी को आमंत्रित किया था. और सिंधिया परिवार तथा कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का क्या? तृणमूल कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं होता है."

Share Now

\