नयी दिल्ली, नौ जुलाई टाटा समूह की कंपनी टाइटन चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है। इनमें से ज्यादातर स्टोर खाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे। इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्टोर की संख्या 25 पर पहुंच जाएगी।
टाइटन कंपनी लि. की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ नए क्षेत्रों में स्टोर खोलने की परिचालन जटिलताओं के बावजूद कंपनी ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) और अमेरिकी बाजार में तनिष्क ब्रांड के आभूषणों की उपभोक्ता मांग के मद्देनजर ‘आक्रामक तरीके’ से विस्तार की रणनीति बनाई है।
टाइटन ने कहा, ‘‘कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 25 अंतरराष्ट्रीय स्टोर का लक्ष्य लेकर चल रही है।’’
तनिष्क ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने अंतरराष्ट्रीय तनिष्क स्टोर की संख्या को दो से बढ़ाकर सात कर ली है। कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और वह अपनी उपस्थिति को और आक्रामक तरीके से बढ़ाना चाहती है।’’
रिपोर्ट में कहा गया है कि तनिष्क का लक्ष्य एनआरआई/पीआईओ बाजार में प्रमुख आभूषण ब्रांड बनने का है।
आभूषणों के अलावा, टाटा समूह की कंपनी ने पिछले साल दुबई में चश्मा ब्रांड ‘टाइटन आई प्लस’ का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर भी खोला था। कंपनी ने और भी स्टोर खोलने की योजना बनाई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)