गरीबों, आदिवासियों पर अत्याचार करने वाली सामंती व्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का समय: हेमंत सोरेन
Hemant Soren Photo Credits: IANS

रांची, 1 फरवरी : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि गरीबों, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार करने वाली सामंती व्यवस्था के खिलाफ युद्ध छेड़ने का समय आ गया है. सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से ठीक पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं झुकूंगा नहीं...आखिरकार सच्चाई की जीत होगी.’’

सोरेन ने यह भी दावा किया कि ईडी ने जिस धन शोधन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद धनशोधन के एक मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का नाम मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया है. यह भी पढ़ें :Budget 2024: संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कैबिनेट में मुहर लगने के बाद संसद में पेश करेंगी अंतरिम बजट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के आरोपों को लेकर सात घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था.