जयपुर, सात जनवरी राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में बृहस्पतिवार को एक बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला।
बाघ परियोजना के क्षेत्राधिकारी टीकम चंद वर्मा ने कहा, ‘‘ हमारे गश्ती दल के जरिये हमें सूचना मिली थी कि एक बाघ ने कानेडी गांव के आसपास एक व्यक्ति को मार डाला है।’’
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पप्पू गुर्जर (40) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि जिस बाघ ने उस पर हमला किया था, उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है।
अधिकारी ने बताया कि गश्ती दलों ने गांव वालों को घटना स्थल पर बाघ की गतिविधियों के बारे में चेतावनी दी है।
वर्मा ने बताया कि वन विभाग मृतक के परिजन को चार लाख रूपये का मुआवजा देगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)