जरुरी जानकारी | टाइगर ग्लोबल ने जोमैटो में अपनी 2.34 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली, चार अगस्त टाइगर ग्लोबल ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो में अपनी करीब आधी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके बाद जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई है।

जोमैटो ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुले बाजार में किए गए इस सौदे में टाइगर ग्लोबल ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे हैं।

इस बिक्री से पहले टाइगर ग्लोबल की कंपनी इंटरनेट फंड-छह प्राइवेट लि. की जोमैटो में 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जोमैटो ने नियामकीय सूचना में बताया कि 25 जुलाई से दो अगस्त 2022 के बीच कंपनी ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे है, जो 2.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इस बिक्री के बाद इंटरनेट फंड की जोमैटो में हिस्सेदारी घटकर 2.77 प्रतिशत रह गई है।

इससे पहले बुधवार को ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी उबर ने 3,088 करोड़ रुपये में जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)