Rajasthan Rain: राजस्थान के कुछ भागों में आंधी और हल्की बारिश के आसार
Credit -ANI

जयपुर, 4 जून ; एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में पांच से आठ जून के दौरान मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान कहीं-कहीं अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में गर्मी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू 9 जून को ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, टीडीपी ने भारी बहुत हासिल की

इसके अनुसार आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों में आगामी 48 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा लू चलने की संभावना है. शेष भागों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है. इसने बताया कि अधिकांश भागों में लू से राहत की प्रबल संभावना है.