छत्तीसगढ़: आश्रय गृह की तीन महिलाओं ने कर्मचारियों पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के लगाया आरोप
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

बिलासपुर, 21 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक आश्रय स्थल की तीन महिलाओं ने इसके कर्मचारियों पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. महिलाओं को हाल ही में नारी निकेतन से स्थानांतरित किया गया था. हालांकि आश्रय स्थल के संचालक ने आरोपों से इनकार किया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति 22 जनवरी को बैठक का करेगी आयोजन, उठेंगे चैट लीक और किसानों के मुद्दे

पुलिस ने कहा है कि उसने मामले का संज्ञान लिया है और महिलाओं के बयान को बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा. बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- दुष्कर्म का आरोप साबित होने तक धनंजय मुंडे के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई

एक और सरकारी अधिकारी ने बताया कि आश्रय स्थल को बंद कर दिया गया है और यहां रहने वाली महिलाओं को उनके घरों में या अन्य सरकारी आश्रय स्थलों में भेज दिया गया है.