उन्नाव(उप्र), तीन दिसंबर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली के निकट शुक्रवार की सुबह तीन वाहनों की आपस में टक्कर होने से उनमें आग लग गई जिससे इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे अजगैन थाना क्षेत्र में चमरौली स्कूल के पास डीसीएम, ट्रेलर और डंपर में भिड़ंत हो गई थी, इस दुर्घटना के चलते दो वाहनों में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना में डीसीएम चालक और डंपर चालक तथा परिचालक की जलकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वाहन नंबर के आधार पर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है।
सीओ ने बताया कि वाहन मालिकों से वार्ता के आधार मृत डीसीएम चालक की शिनाख्त पप्पू सिंह (52) और डंपर के चालक बलवीर सिंह (42) और परिचालक सतीश कुमार (46) के रूप में हुई है, ये दोनों सगे भाई हैं।
अधिकारी ने बताया कि बताया तीनो वाहनों में डीसीएम जिसमें लकड़ी लदी थी सबसे आगे थी, उसके ब्रेक लेने पर पीछे चल रहा ट्रेलर उसमें आकर भिड़ गया। इस भिड़ंत में डीसीएम के चालक की मौत हो गई और ट्रेलर का चालक तथा परिचालक सुरक्षित है। सबसे पीछे गिट्टी लदा डंपर था जिसके ओवर स्पीड होने से वह भी आकर भिड़ गया। वाहनों की भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई ।
उन्होंने बताया कि इस घटना में डंपर के चालक एवं परिचालक जिंदा जल गये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)