देश की खबरें | ठाणे में आग लगने से तीन दुकानें नष्ट; कोई व्यक्ति हताहत नहीं

ठाणे, 30 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को तड़के सड़क के किनारे स्थित एक दुकान में आग लगने से तीन दुकानें जल कर खाक हो गईं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि कोलशेट इलाके में स्थित एक दुकान में देर रात 12 बज कर करीब 50 मिनट पर आग लगी और आसपास स्थित अन्य दुकानों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग से चाय की एक दुकान, एक सैलून और बिस्तर के सामान की एक दुकान जल कर खाक हो गई है।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि चाय की दुकान से दो रसोई गैस सिलेंडर हटा दिए गए और आग के कारण कोई विस्फोट नहीं हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)