ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में जंगीगंज ओवरब्रिज पर तेज गति से गुजर रही स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया और इसके बाद चालक वाहन के साथ भाग गया. यादव ने बताया कि इस हादसे में प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के निवासी सचिन पासी (25) और उसके दादा सीताराम पासी (70) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के मुन्ना तिवारी (58) घायल हो गये.
घायल तिवारी को यहां अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. यादव ने बताया कि तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर काशी विश्वनाथ जा रहे थे, लेकिन जंगीगंज ओवर ब्रिज पर स्कॉर्पियो कार ने पहले पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े, इसके बाद कार सवार तीनों को रौंदते हुए भाग गए. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज से लाये गये संगम के जल से स्नान किया
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कार की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.













QuickLY