जयपुर, आठ मार्च जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज गति से गुजर रहे ट्रक (मिनी ट्रक) ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिंग रोड के पास रेवाड़ी से सांगानेर की तरफ जा रहे तेज गति वाले मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी पुरुषोत्तम (50), पाली निवासी महेन्द्र (30) और कानाराम (35) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तीनों बाइक सवार मजदूरी करने के लिये जा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर चालक सम्पत सिंह को हिरासत में ले लिया है।
अधिकारी ने कहा कि परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)