देश की खबरें | कोटा में नकली पुलिस बनकर आए तीन लोगों ने घर से लूटे 36 लाख रुपये, रसोइये का किया अपहरण

कोटा, 26 नवंबर राजस्थान के कोटा शहर में नकली पुलिस बनकर आए तीन लोगों ने एक घर से 36 लाख रुपये लूट लिए और वहां काम कर रहे रसोइये का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार दोपहर गुमानपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत क्षेत्र में घटी।

अपहरणकर्ताओं ने रसोइये विशाल को देर शाम शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर रावतभाटा रोड पर छोड़ दिया।

गुमानपुरा पुलिस थाने के प्रभारी भूरी सिंह ने बताया कि लूट एक किराए के मकान में हुई, जहां एक निजी वित्त कंपनी के कुछ कर्मचारी पिछले पांच-छह महीने से रह रहे थे।

नकली पुलिस बनकर आए लोगों ने रसोइये को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी और कमरे से एक बैग के साथ रसोइये को बंधक के तौर पर कार में ले गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है और मार्ग के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)