फरीदाबाद, सात जून फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक कार और स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-58 पुलिस थाने में एसयूवी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए तीनों युवक मनीष, दीपांशु और त्रिवेन्द्र पलवल जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि घायलों में भूपेन्द्र और सतपाल शामिल हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी फरीदाबाद स्थित एक जेसीबी कंपनी में कार्यरत थे और रात की ड्यूटी पूरी करने के बाद कार से घर लौट रहे थे। सतपाल कार चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि हादसा तड़के तीन बजे हुआ जब ये लोग जेसीबी कट से पलवल की ओर मुड़े ही थे कि सामने से आ रही एक एसयूवी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कई बार पलटने के बाद सड़क के दूसरी ओर जा गिरी।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद कार का बोनट भी जलने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझा दी।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मनीष, दीपांशु और त्रिवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY