देश की खबरें | ओडिशा में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

फुलबनी (ओडिशा), आठ मार्च ओडिशा के कंधमाल जिले में एक मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जी उदयगिरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बिजय कुमार स्वैन ने बताया कि जी उदयगिरी पुलिस थाने के अंतर्गत श्रीपल्ला घाटी में घाट रोड पर शुक्रवार रात को यह घटना हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शुभम नायक, शंकर प्रधान और श्रीहरि प्रधान के रूप में हुई है। ये तीनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि नायक कलिंगा गांव का निवासी था, जबकि अन्य दो लोग फुलबनी के गडिंगिया गांव के निवासी थे।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार जी उदयगिरी से रायकिया क्षेत्र की ओर जा रही थी और तभी दोपहिया वाहन विपरीत दिशा में आ रहा था।

पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जी उदयगिरी अस्पताल भेज दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)