विदेश की खबरें | चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से तीन लोग घायल, घरों को नुकसान

बीजिंग, एक जून चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में बुधवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भूकंप के कारण कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।

भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे यान शहर के लुशान काउंटी में आया।

चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) द्वारा बताया गया कि भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में 30.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.94 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

‘चेंगडु इकोनॉमिक डेली’ ने यान के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि कम से कम तीन लोग भूकंप में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भूकंप के बाद कुछ और झटके भी महसूस किए गए।

भूकंप के पहले बड़े झटके के तीन मिनट बाद, बाओक्सिंग काउंटी में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।

सरकार द्वारा संचालित सीजीटीएन ने बताया कि सिचुआन की राजधानी चेंगडु और चोंगकिंग नगर पालिका में भी जोरदार झटके महसूस किए गए।

प्रांतीय अग्निशामकों के 1,400 से अधिक लोगों के दल को स्थलों पर भेजा गया है। इस बीच, निकटवर्ती गुइझोउ, युन्नान प्रांतों और चोंगकिंग नगरपालिका के बचाव दलों को भी तैयार रहने को कहा गया है।

सिचुआन दमकल विभाग ने कहा कि लुशान काउंटी में कुछ घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वह प्रभावित गांवों और कस्बों से लगातार संपर्क कर रहा है।

यान के नगरपालिका प्रशासन ने ‘दूसरे स्तर’ की आपातकालीन व्यवस्था को सक्रिय कर दिया है, जो आपातकालीन व्यवस्था की चार-स्तरीय प्रणाली में दूसरा सर्वोच्च स्तर है।

चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भी बचाव और राहत कार्यों के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लुशान भेजी है।

दो भूकंपों के बाद चीन के रेलवे अधिकारियों ने रेलवे लाइनों के संबंधित खंडों पर सेवाओं का संचालन तत्काल रोक दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)