ओडिशा में सूरत से लौटे दो व्यक्तियों समेत तीन कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 160
जमात

भुवनेश्वर, तीन मई ओडिशा में कोरोना वायरस से तीन और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से दो सूरत से लौटे हैं। इसके बाद राज्य में जानलेवा कोविड-19 के मामलों की संख्या 160 हो गई।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अब तक ग्रीन जोन में रहे गंजाम जिले में कोरोना वायरस के पहली बार मामले सामने आए हैं। हाल में गुजरात के सूरत से लौटे दो व्यक्ति बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि तीसरी मरीज एक महिला हैं और झारसुगुडा जिले में रहती है।

मुख्यमंत्री के गृह जिले गंजाम में दो मामले सामने आए हैं। इसके बाद बीमारी की चपेट में आए जिलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। ओडिशा में कुल 16 जिले हैं।

सूत्रों ने बताया कि सूरत से लौटने वाले व्यक्तियों की उम्र 17 और 22 साल है और उनमें कोई लक्षण नहीं थे। उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 2,065 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 38,658 नमूनों की जांच की गई है।

राज्य में 160 मरीजों में से 56 ठीक हो गए हैं जबकि 103 का अब भी इलाज चल रहा है। वहीं बीमारी से छह अप्रैल को भुवनेश्वर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)