मुंबई, 12 जुलाई महाराष्ट्र में बरसात संबंधी हादसों में पिछले 24 घंटे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि बाढ़ग्रस्त इलाकों से 95 लोगों को बचाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 13 टीमें और राज्य आपदा मोचन बल की तीन टीमें प्रदेश के संकटग्रस्त जिलों में तैनात की गयी हैं ।
इसमें कहा गया है कि मुंबई के उपनगर में एक इमारत गिरने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि गढ़चिरौली जिले में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी ।
इसमें कहा गया है कि लगातार और मूसलाधार बारिश के कारण गढ़चिरौली, नंदूरबार जिले तथा मुंबई के उपनगरीय इलाकों में दस गांव प्रभावित हुये हैं ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रत्नागिरी जिले में चिपलून शहर के निकट परशुराम घाट यातायात के लिये अब भी बंद है ।
परशुराम घाट खंड पर भूस्खलन होने के बाद मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का मार्ग पिछले सप्ताह बदल दिया गया था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)