उत्तरी दिल्ली में कूड़ा बीनने वाले की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
जियो

नयी दिल्ली, 22 मई उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान असलम खान (47), तेजभान (40) और रमेश (28) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को गश्त करते समय पुलिस को मोरी गेट के निकट खून से लथपथ एक शव दिखा। मृतक की पहचान कूड़ा बीनने वाले मोमिन के रूप में हुई। उसके सिर पर चोटों के निशान थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ''पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों को कश्मीरी गेट इलाके से और एक व्यक्ति को शास्त्री पार्क से गिरफ्तार कर लिया।''

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बुधवार को तीस हजारी के निकट अंबेडकर मार्केट में फुटपाथ पर खाना बना रहे थे। मोमिन शराब के नशे में था और उन्हें खाना नहीं बनाने दे रहा था। वह उनके खाने में रेत डाले जा रहा था और उन्हें गालियां दे रहा था।

पुलिस ने कहा कि इससे तंग आकर तीनों आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और एक आरोपी ने उसे पत्थर मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा।

इसके बाद आरोपी उसका शव कारों के पीछे छिपाकर भाग गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)