![महाराष्ट्र में प्लास्टिक कंपनी से छह लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार महाराष्ट्र में प्लास्टिक कंपनी से छह लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/10/59-Handcuff-380x214.jpg)
पालघर (महाराष्ट्र), 29 जुलाई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी के मालिक से छह लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी ने कंपनी से प्लास्टिक उत्पाद खरीदने के लिए फर्जी जीएसटी नंबर का इस्तेमाल किया और कंपनी को फर्जी चेक दिया था. इसके बाद इस सिलसिले में वालिव थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी से खरीदारी करने वाले भिवंडी के सुशील होलाराम धोडा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया. उसके बाद बृहस्पतिवार को इमरान शेरखान और सलमान अलीहुसैन खान को गिरफ्तार किया गया. सुशील ने इमरान और सलमान को प्लास्टिक उत्पाद बेचे थे. यह भी पढ़ें : यूपी का अमनगढ़ टाइगर रिजर्व होगा विकसित
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा उनके पास से 6,03,500 रुपये के प्लास्टिक उत्पाद भी बरामद किए गए हैं.